
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल विश्व विख्यात आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी मंदिर को बीते सोमवार देर रात बम से उड़ाने की धमकी डायल 112 पर मिलने की सूचना पर मिर्ज़ापुर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियो में हड़कम्प मच गया, लखनऊ कंट्रोल रूम पर एक अज्ञात कॉलर ने मंदिर को उड़ाने की चेतावनी दी, फोन कॉल के साथ ही यूपी पुलिस सिस्टम अलर्ट हो गया और मामले को शीर्ष प्राथमिकता पर लिया गया, पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर हो गयी, भारी पुलिस बल, पीएसी और बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड तुरंत विंध्याचल पहुंचकर, विंध्यवासिनी मंदिर परिसर, अष्ठभुजा धाम और कालीखोह मंदिर में सघन चेकिंग शुरू की गई, हर कोना, हर गली, हर सीढ़ी और आसपास के पूरे क्षेत्र को पुलिस ने खंगाल डाला, बम स्क्वॉड ने उपकरणों की मदद से संवेदनशील स्थानों की तकनीकी जांच की गयी, रातभर चली इस कार्रवाई के बाद सुबह होते ही दिन में भी पुनः व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, मंदिर मार्ग, पार्किंग स्थल, घाट, पहाड़ी मार्ग और भीड़भाड़ वाले पूरे इलाके को दोबारा स्कैन किया गया, रात और दिन दोनों चरणों में चलाये गए सुरक्षा जांच को अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है, इस बीच सर्विलांस और साइबर टीम ने तेजी दिखाते हुए धमकी देने वाले संदिग्ध की लोकेशन ट्रेस की और प्रयागराज से आरोपी को हिरासत में ले लिया, पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है,


