मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विंध्यवासिनी देवी के दरबार मे आज दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, माँ की दर्शन करने के लिए भक्तों की लम्बी लम्बी कतार लगी रही, कोई झांकी से माँ के दर्शन किया, तो कोई गर्भगृह में जाकर भव्य दर्शन पाकर निहार हो उठा, पहाड़ा वाली के जयघोष से पूरा मंदिर क्षेत्र गुंजायमान रहा, इसी तरह कालीखोह में माँ महाकाली व अष्टभुजा में माँ अष्टभुजी देवी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का करवा आगे बढ़ता रहा, बहुत से श्रद्धालु तीन देवियों के दर्शन पूजन कर त्रिकोण पूजा किया,