
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत बाणसागर नहर के पास आज चलती कार में अचानक से आग लग गयी, कार चला रहे कार मालिक ने कार में लगी आग को देख कूदकर अपनी जान बचाई, इस दौरान वह आग से थोड़ा झुलस भी गए, उन्हें मामूली चोट आयी, घटना बुधवार शाम की है, बताया गया कि कार चालक प्रभु नारायण मिश्र आज शाम करीब चार बजे के आस पर मिर्जापुर से अपने घर कोठी गांव लौट रहे थे, थाना लालगंज क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत बाणसागर नहर के पास उनकी चलती कार में अचानक बोनट से धुआं निकलने लगा और कार में आग लग गयी, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, सूचना मिलने पर जब तक फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी, प्रभु नारायण मिश्र ने यह कार डेढ़ साल पहले ही खरीदा था ,


