
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज नगर के राजकीय इंटर कॉलेज GIC में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर मंडल स्तरीय विज्ञान मेला के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होने पहुंचे, विधायक जी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर मंडल स्तरीय युवा उत्सव, विज्ञान मेला का शुभारम्भ किया, इसके पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी ने विधायक जी को बुके भेंट कर स्वागत किया, इस अवसर पर मंडल के कार्यक्रम में मिर्जापुर,भदोही एवं सोनभद्र के प्रतिभागी युवाओं ने हिस्सा लिया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल जी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने राष्ट्र को एक सूत्र में बाँधने का कार्य किया, उन्होंने उस समय अनेक रियासतों को भारत में विलय कराकर देश को अखंड रूप दिया, महात्मा गांधी जी से प्रेरित होकर वे स्वतंत्रता संग्राम मे अग्रणी रहे, और बारदोली सत्याग्रह तथा खेड़ा आंदोलन के माध्यम से अंग्रेजों को झुकने पर मजबूर किया, कार्यक्रम मे तीनो जनपदों के जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सहित बड़ी संख्या मे शिक्षक, विद्यार्थी एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे,


