
मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र के फरार चल रहे तीन वारण्टियो को आज पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया, अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना पड़री पुलिस द्वारा 1.दिलीप कुमार गुप्ता पुत्र रामवृक्ष गुप्ता, 2.राजेश पुत्र कैलाश, 3.धीरज मोदनवाल पुत्र कैलाश समस्त निवासीगण डगमगपुर थाना पड़री जनपद मिर्ज़ापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया ,


