
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अहरौरा के आर्य शिशु मंदिर विद्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंच श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस अवसर पर विधायक जी ने अपने संबोधन मे कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि हमारे देश के नागरिकों का यह दायित्व है कि स्वदेशी का संकल्प लें और हर वह चीज स्वदेशी ले, जिसमें किसी भारतीय का पसीना और मेहनत शामिल हो, उन्होंने देशवासियों से वोकल फार लोकल का मंत्र अपना कर मेक इन इंडिया के उत्पादों को बढ़ावा देने का संकल्प लेने का आग्रह किया हमारे घरों में आने वाली हर नई वस्तु स्वदेशी होनी चाहिए, स्वदेशी के मंत्र को अपनाकर भारत को आर्थिक रूप से मजबूत एवं विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प पूरा होगा, इसके बाद विधायक जी चुनार के उस्मानपुर निवासी कृष्ण कुमार दुबे के भाई के निधन की तेरहवीं मे पहुंचकर अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित की, ग्राम कोन भरूहवां में लोगो से शिष्टाचार मुलाकात कर हाल-चाल लिया, राजगढ़ के ग्राम चौखड़ा भागलपुर में कुंजबिहारी सिंह के यहां लड़की की शादी मे शामिल हुए, इसी तरह से ग्राम बार में रविंद्र कुमार सिंह के यहां भी लड़की की शादी में शामिल होने एसबी पैलेस ददरा पहुंचे, उसके बाद ग्राम धनसिरीयां, सतौहा मे ग्राम प्रधान जन्मेजय सिंह की पुत्री की शादी में शामिल होने शिखर बैंक्विट एंड लान राजगढ़ पहुंचे ,


