मिर्ज़ापुर थाना मड़िहान क्षेत्र के पटेहरा कला रजौहाँ बाजार में आभूषण की दुकान में घुसकर दबंग युवकों ने आभूषण व्यवसायी और उसकी 18 वर्षीय पुत्री को जमकर लात घुसे व लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया, पूरी घटना वहा लगे cctv कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, बीच बाजार दुकानदार के ऊपर हमले से क्षेत्र में दहशत फैल गयी, कुछ लोगो द्वारा इसे पुरानी रंजिश बतायी गई, घायल पिता पुत्र को स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए जहा उसका इलाज किया गया, तो वही युवक की पिटाई से उसका पूरा परिवार दहशत में है, मारपीट की पूरी घटना 01 जनवरी की है जो सीसीटीव में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, आभूषण दुकानदार अरुण कुमार सोनी ने बताया कि वह अपनी दुकान में बैठे थे, तभी एक व्यक्ति का फोन आया और उसने गाली-गलौज शुरू कर दी, जब इसका विरोध किया, तो कुछ ही देर बाद वह व्यक्ति तीन चार अन्य लोगों के साथ दुकान में घुसकर बाहर खींचकर पीटना शुरू कर दिया, पीड़ित ने इस घटना की तहरीर पुलिस को दी है ,
Share: