मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के गांव गोल्हनपुर में सरदार पटेल स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब गोल्हनपुर के तत्वाधान में आयोजित अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री अजीत पाल उदघाट्न करने पहुंचे, इस अवसर पर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने मंत्री अजीत पाल को बुके एवं अंगवस्त्र तथा स्मृतिचिन्ह देकर उनका स्वागत किया, साथ ही विधायक चुनार अनुराग सिंह को अंगवस्त्र एवं बुके देकर उनका भी स्वागत किया, मंत्री जी ने फीता काटकर क्रिकेट मैच का उदघाट्न कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल शुरू कराया, ऐसे मौके पर मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल स्टेडियम गोल्हनपुर मे भव्य और सुंदर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है, सभी खिलाड़ी खेल खेल भावना से खेल खेले, पहला मैच जिला चंदौली एवं टीचर एलेवन क्लब मिर्जापुर के बीच मे खेला गया, जिसमे चंदौली की टीम अच्छा खेल प्रदर्शन कर जीत हासिल की, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अच्छा खेल प्रदर्शन करते हुए अंकुर ने प्राप्त किया,
Share: