maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मड़िहान क्षेत्र के पटेहरा में कृषक जागरूकता कृषि निवेश गोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे मड़िहान विधायक Posted : 11 December 2025

मिर्ज़ापुर मड़िहान क्षेत्र के पटेहरा में कृषक जागरूकता कृषि निवेश गोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे मड़िहान विधायक

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज पटेहरा कला प्रांगण मे कृषि विभाग द्वारा सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन तथा एनएमईओ योजना के तहत विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश गोष्ठी एवं तिलहन मेला का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, कार्यक्रम में आस पास के क्षेत्रों के सैकड़ों किसान शामिल हुए, कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जिनमें तिलहन उत्पादन, उन्नत तकनीक, कृषि यंत्र, फसल सुरक्षा, जैविक खाद एवं नवीन कृषि नवाचारों की जानकारी दी गई, ऐसे मौके पर मड़िहान विधायक ने अपने संबोधन मे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व मे किसानों के हित में अभूतपूर्व कार्य कर रही है, सरकार द्वारा किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज, आधुनिक कृषि यंत्र, सोलर पंप, बकरी पालन, डेरी फार्मिंग आदि जैसी योजनाओं पर बड़े पैमाने पर अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को गति मिली है, उन्होंने किसानों से उपलब्ध योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की, कार्यक्रम मे कृषि उपनिदेशक विकेश पटेल, खंड विकास अधिकारी राजू शर्मा, कृषि वैज्ञानिक डाo राम सिंह एवं डॉo एस एन सिंह सहित बड़ी संख्या मे किसान एवं कृषि से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel