maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद बनी तो उसे भी अयोद्धया की तरह ढाया जाएगा Posted : 06 December 2025

मिर्ज़ापुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद बनी तो उसे भी अयोद्धया की तरह ढाया जाएगा

मिर्ज़ापुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मिर्ज़ापुर के एसएसपी सोमेन बर्मा, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार बुके भेट कर उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया, प्रेसवार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा पश्चिम बंगाल में मस्जिद बनी तो उसे भी अयोद्धया की तरह ढाया जाएगा, आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने एक दिवासीय दौरे पर मिर्ज़ापुर में जनप्रतिनिधियों व पार्टी कार्यकर्ताओं और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे थे, बैठक करने के बाद पत्रकारों से वार्ता के एक सवाल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अगर बाबरी मस्जिद की नींव पड़ने वाली है इसको लेकर उन्होंने कहा की 2026 तक नीव नहीं रख पाएंगे, 2026 में वहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है, जैसे बाबरी मस्जिद को उत्तर प्रदेश में ढहा दिया गया था, वैसे पश्चिम बंगाल में बनेगा तो उसे भी ढहा दिया जाएगा,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel