मिर्ज़ापुर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आज स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की ओर से एक प्रेसवार्ता आयोजित किया गया, जिसमे पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल सहित जनपद के कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए, प्रेसवार्ता में मोदी योगी सरकार के कामों को गिनाते हुए, आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के संदर्भ में वार्ता करते हुए, स्वदेशी को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया, कि आगामी त्योहारों के दौरान लोगों को विदेशी वस्तुओं के बजाय भारत में बने उत्पादों को खरीदने और उनका प्रचार करने की अपील की, उसके बाद मड़िहान विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के अहरौरा नगर पालिका परिषद के सौजन्य से विकसित उत्तर प्रदेश 2047 तक समृद्धि का शताब्दी पर्व पर प्रबुद्धजन जनप्रतिनिधियों की संगोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे, विधायक जी को नगर पालिका अध्यक्ष ने बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को दोहराया, और कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प निश्चित रूप से साकार होगा, इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, वार्ड सभासद सहित अन्य प्रबुद्धजन लोग मौजूद रहे, इसके साथ ही कई अन्य गांव में भ्रमण कर लोगो का हालचाल लिया ,