मिर्ज़ापुर बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा आगामी 21 मई से 28 मई 2025 तक अपराह्न दो बजे से 05 बजे तक कार्य बहिस्कार, तथा दिनांक 29 मई से अनिश्चित कालीन हडताल के मद्देनजर आज जिलाधिकारी प्रियांका निरंजन से बिजली विभाग अधिकारियों व सभी उप जिला मजिस्ट्रेटो, खण्ड विकास अधिकारियों व आउट सोर्सिंग के एजेसी के साथ बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की, ताकि हड़ताल के दौरान विद्युत आपर्ति प्रभावित न हो, अधीक्षण अभियंता विद्युत ने जिलाधिकारी को बताया कि हडताल का निर्णय बिजली विभाग संयुक्त संर्घष सतिमि द्वारा किया गया है, जनपद में बिजली व्यवस्था बनाये रखने के लिये जिलाधिकारी ने कहा कि आडट सोर्सिंग/संविदा के कर्मचारियों के नाम व मोबाइल नम्बर 20 मई तक उपलब्ध करा दी जाए, जिलाधिकारी के द्वारा सभी फीडरों के बारे जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया 220 केवीए के एक, 33 केवीए के 55 तथा 132 केवीए के 10 फीडर है, जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया अपने-अपने क्षेत्र में बिजली लाइनों के अनुरक्षण के लिये फीडरों पर बिजली विभाग के संविदा के कर्मचारियों के साथ एक राजस्व निरीक्षक व दो-दो लेखपाल व पुलिस की ड्यटी लगाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर ली जाए, उन्होंने पेयजल सुविधा भी बहाल रखने के लिये पेयजल परियोजनाओं से सम्बऋ फीडरों पर समुचित व्यवस्था करने तथा जनरेटर आदि की व्यवस्था करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिया, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट अंशुल हिन्दल, सभी उप जिला मजिस्ट्रेट व बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ,