मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र के पैड़ापुर गांव में रामलीला देखने गए युवक का शव घर से कुछ दूर पोखरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से परिवार में कोहराम मच गया, युवक दिलीप यादव पुत्र मल्लू यादव उम्र 24 वर्ष मुंबई में एक निजी फैक्ट्री में काम करता था, एक सप्ताह पहले ही वह अपनर घर आया था, बीती रात युवक अपने घर से खाना खाकर पड़री क्षेत्र के धर्मदेवा गांव में रामलीला देखने के लिए मोटरसाइकिल से गया था, देर रात परिजन उसके मोबाइल पर फोन लगते तो स्विच आने पर परिजन परेशान हो गए, आज सुबह रविवार को घर से थोड़ी दूर एक पोखरे में युवक का शव मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच कर रही है,