Advertisement

मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने जनता हित में रेलवे गेट को खोलने के लिए AEN को लिखा पत्र

मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने जनता हित में रेलवे गेट को खोलने के लिए AEN को लिखा पत्र
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल नगर क्षेत्र की समस्या को लेकर , नगर जी जनता के दिक्कतों को लेकर कितना सक्रिय रहते है , उसका जीता जागता उदाहरण आज फिर देखने को मिला , दरसल अमृत योजना के तहत रोडवेज तिराहे से लेकर बरौंधा कचार तक बिछाए गये सीवर पाइप लाइन की वजह से बारिश के कारण मार्ग बाधित हो गया है , सड़क निर्माण कार्य एक दो दिन में शुरू हो जाएगा , बरसात का दिन होने की वजह से आम जनमानस को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आम जनमानस की दिक्कतों को देखते हुए , रेलवे के अधिकारी AEN को पत्र लिखकर बरौंधा कचार और रोडवेज के पास के रेलवे गेट को खोलने की मांग किया है , अमृत योजना के तहत नगर में कई जगह सीवर बिछाया जा रहा है , इसी क्रम में अमृत योजना के तहत रोडवेज तिराहा से होते हुए बरौंधा तक सीवर बिछाने का कार्य पूर्ण हो गया है , एक से दो दिन में सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा , बारिश और निर्माण कार्य की वजह से रोडवेज से बरौंधा तक मार्ग पूरी तरह बाधित हो जायेगा , इसी को देखते हुये नपाध्यक्ष ने जनहित में रोडवेज और बरौंधा कचार के दोनों रेलवे गेट को खोलने के लिये रेलवे के अधिकारियों को पत्र लिखा है , नपाध्यक्ष ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जल्द ही रेलवे के दोनों गेट जनहित के लिए खोल दिये जायेंगे , जिससे आमजन को वैकल्पिक रास्ता मिल जायेगा , और उन्हें किसी भी असुविधा का सामना नही करना पड़ेगा ,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें