maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर नीट क्वालीफाई करने पर भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने श्वेता साहनी को किया सम्मानित Posted : 17 August 2025

मिर्ज़ापुर नीट क्वालीफाई करने पर भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने श्वेता साहनी को किया सम्मानित

मिर्ज़ापुर भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने आज ग़ैपुरा मंडल के नौगांव गांव पहुंचकर संजीव कुमार निषाद की पुत्री श्वेता साहनी को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया, दरसल श्वेता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गृह जनपद से करने के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए मोती लाल नेहरू मेडिकल में की, जहाँ से श्वेता ने नीट क्वालिफाई किया, और उन्हें प्रतापगढ़ के गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला है, ये जानकारी मिलते ही भाजपा नेता मनोज जायसवाल ग़ैपुरा मंडल के नौगांव गांव पहुंचकर श्वेता साहनी को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया, श्वेता के इस उपलब्धि से माता, पिता, सहित जहां परिवार में खुशी है, तो वही गांव के लोग भी काफी खुश है, ऐसे मौके पर भाजपा नेता ने कहा है कि पीएम मोदी और योगी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया गया है, देश भर में कई मेडिकल कॉलेज और एम्स खुले है, आज की बेटियां मेडिकल से लेकर सेना और हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है, मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel