मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र के चुनार राजगढ़ मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार आगे चल रहे ट्रैक्टर के पीछे ट्राली में उसकी मोटरसाइकिल टकराने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई, घटना थाना राजगढ़ क्षेत्र के चुनार राजगढ़ मार्ग के ग्राम इंद्रानगर के पास की बताया गया, की मोटरसाइकिल संख्या Up 64-AJ 5154 का चालक मृतक सुरेश कुमार पुत्र भैंसवार थाना घोरावल जनपद सोनभद्र का रहने वाला था, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया ,