
मिर्ज़ापुर थाना चील्ह चौराहे पर बीती रात शनिवार को किसी राहगीर का काला बैग सड़क पर गिरा एक व्यक्ति को मिला जिसमें लैपटॉप बताया गया, सज्जन व्यक्ति ने आज रविवार की सुबह थाना चील्ह पर जाकर बैग पुलिस को सुपुर्द कर दिया, बताया गया कि थाना चील्ह क्षेत्र के चील्ह चौराहे पर शनिवार की कला बैग गिरा मिला, पुलिस द्वारा बताया गया की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रविवार की सुबह उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को एक बैग सौपा गया है, जिस भी किसी व्यक्ति का यह बैग गिरा हुआ है, वह थाना चील्ह मो.9454404004 पर संपर्क करके अपना बैग ले जा सकता है ,


