मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रो से फरार दो वारण्टी को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया, तो वही दूसरी तरफ शांति भंग में पुलिस ने 12 व्यक्तियों का चालान किया, थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा एक फरार वारण्टी सलमान पुत्र एकरार उर्फ छांगुर निवासी अमानगंज थाना कोतवाली कटरा को घर से गिरफ्तार किया, थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा भी एक वारण्टी भुलई पुत्र कटर उर्फ कतवारू निवासी ददरा पहाड़ी थाना राजगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया, तो वही जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 12 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, थाना कोतवाली शहर में 01, थाना विन्ध्याचल में 01, थाना कोतवाली देहात में 01, थाना चील्ह में 02, थाना सन्तनगर में 02, थाना चुनार में 02, थाना अदलहाट में 03 कुल 12 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया