maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर चुनार शक्तेषगढ़ परमहंस आश्रम में गुरु पूर्णिमा हर्षोल्लास तरीके से मनाया जाएगा Posted : 09 July 2022

मिर्ज़ापुर चुनार शक्तेषगढ़ परमहंस आश्रम में गुरु पूर्णिमा हर्षोल्लास तरीके से मनाया जाएगा

मिर्ज़ापुर चुनार शक्तेषगढ़ परमहंस आश्रम में इस बार पावन पर्व गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास तरीके से मनाया जाएगा , आगामी 13 जुलाई को पावन पर्व गुरु पूर्णिमा की तैयारी पूरे जोरशोर से परमहंस आश्रम में किया जा रहा है , विगत 2 वर्षों से कोविड-19 के कारण तथा सदगुरुदेव भगवान के आदेशानुसार गुरु पूर्णिमा सूक्ष्म से मनाया गया , इस वर्ष योगेश्वर महाप्रभु यथार्थ गीता के प्रणेता स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज का दर्शन , पूजन , सत्संग एवं विशाल भंडारे का आयोजन पूरे धूमधाम से परंपरागत एवं हर्षोल्लास तरीके से मनाया जाएगा , आश्रम की व्यवस्था चाक-चौबंद किया जा रहा है , भक्तों की सुविधा के लिए राजगढ़-शक्तेषगढ़ मार्ग तथा चुनार-शक्तेषगढ़ पर वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था , रात्रि में सड़कों के दोनों तरफ आकर्षण विद्युत व्यवस्था की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है , आश्रम के तरफ से एक हजार से ज्यादा स्वयंसेवी को भक्तों के लिए तैनात किए जायेगे , ताकि किसी भी भक्त को असुविधाओं का सामना न करना पड़े , क्यों कि गुरु- दर्शन के लिए भक्तों को इस महान पावन पर्व का बड़ी बेसब्री से इन्तेजार रहता है , आश्रम के वरिष्ठ संत नारद जी महाराज ने बताया कि गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं जहां 10 से 12 लाख तक की भीड़ गुरु दर्शन करने आते है , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं फोन से सदगुरुदेव भगवान स्वामी अड़गड़ानंद जी से बातचीत किया और अपनी प्रशासनिक व्यवस्था को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel