मिर्ज़ापुर जनपद में हर गरीबो व पीड़ित की आर्थिक मदद करने वाले धार्मिक कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग लेने वाले जनपद के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने बड़े बड़े मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों को अपने सराहनीय कार्यो से बहुत पीछे छोड़ दिया है, विधायक जी ने अपने विधानसभा क्षेत्र मड़िहान में सजने वाले छोटे से लेकर बड़े तक के दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचकर समिति के सदस्यों से मिलकर दिल खोलकर अपना सहयोग दिया, विधायक लगभग चार दर्जन से अधिक दुर्गा पूजा पंडाल में अभी तक अपना सहयोग दे चुके है, अदलहाट के ग्राम शेरवां, ग्राम बिक्सी, ग्राम धोबही, शर्मा मोड़ अदलहाट बाजार, गांधी चबूतरा अदलहाट, गौरही रोड दुर्गा पंडाल, हासापुर अदलहाट दुर्गा पंडाल, राजगढ़ के ग्राम अटारी, ग्राम लहास, दारानगर, ग्राम सेमरा खुटारी, ग्राम जमुई बाजार, मरचा, पटेहरा कलां के ग्राम बेदौली, ग्राम कलवारी बाजार, ग्राम जुड़िया, ग्राम धनावल, ग्राम हिनौता पड़रवा, ग्राम बीजनपुर पड़रवा, ग्राम सोनबरसा, भगवानपुर, धनसिरिया, नौडिहवा दुर्गा पंडाल, ग्राम दरवान दुर्गा पूजा पंडाल, ग्राम करौदा सहित विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल पर पहुंचकर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने दुर्गा पूजा पंडाल समिति के पदाधिकारीयों भेंट कर अपना सहयोग किया, विधायक जी देर रात्रि तक क्षेत्र में भ्रमण करते हुए अन्य दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचने का सिलसिला जारी रहा, मड़िहान विधायक जैसा जनप्रतिनिधि बड़े भाग्य से क्षेत्र वासियों को मिलते है, जहा बड़े बड़े मंत्री पीठ दिखा कर आगे बढ़ जाते है, तो वही मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल खुद आगे बढ़ कर दिल खोलकर अपना सहयोग करते है,