मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे तीन जुआरियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर मौके से 1105 रुपये नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद किया, मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर जुआ खेल रहे 1.राजकुमार विश्वकर्मा पुत्र स्व0मंगलदास विश्वकर्मा निवासी पक्की सराय थाना कोतवाली शहर, 2.सुनील कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्व0हरिदास विश्वकर्मा व 3.मंगलदास कसेरा पुत्र स्व0बिहारीलाल निवासीगण तूले बाबा की गली पक्की सराय थाना कोतवाली शहर को गिरफ्तार कर मौके से 1105 रुपये नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद कर धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही पूरा किया ,