maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर कांग्रेस नेताओं ने महात्मा गांधी को याद कर कहा उनके योगदान को कभी भुला नहीं जा सकता Posted : 30 January 2025

मिर्ज़ापुर कांग्रेस नेताओं ने महात्मा गांधी को याद कर कहा उनके योगदान को कभी भुला नहीं जा सकता

मिर्जापुर नारघाट स्थित शहीद उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति पर कांग्रेस नेताओं ने माल्यार्पण करते हुए, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी देश के संविधान के शंकराचार्य रहे हैं, उन्होंने धर्मनिरपेक्षता के लिए सभी सर्वधर्मो के लिए काम किया है, उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने छूआछूत मिटाने और दबे कुचले लोगों को अधिकार दिलाने का कार्य किया था, इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे, कांग्रेस नेता शशि भूषण दूबे कंचनीय, वरिष्ठ नेता सुधाकर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान, राजधर दूबे, रमेश चंद्र प्रजापति पप्पू, भूपेंद्र शुक्ल, इश्तियाक अंसारी संतोष यादव, अनुज मिश्रा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, गणेश शुक्ल, सिराज अहमद, कपिल सोनकर, अशोक गुप्ता, नफ़ीसुल डाo हसरत अली डाo दिनेश चौधरी, आदि ने गांधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel