मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र के भुईली चौराहे के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित अल्टो कार ने कम्बल वितरण के दौरान मौजूद भीड़ को व स्कूटी सवार को धक्का मारते हुए तेज रफ्तार से कार भागने लगी, इस दौरान स्कूटी सवार कार में फंस जाने से ग्रामीणों ने 10 किलोमीटर तक कार का पीछा किया, कार चालक अपनी कार छोड़कर फरार हो गया था, जिसमें धर्मेन्द्र पुत्र स्व0 बाबूलाल निवासी गनेशपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली की मृत्यु हो गयी, आज पुलिस ने धारा 281, 125(a), 125(b), 324(4),105 बीएनएस पंजीकृत कर कार चालक जीशान खान पुत्र दिलदार खान निवासी अमरपुर बटनोहिया थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय से जेल भेजा ,
Share: