मिर्ज़ापुर गरीब परिवार की बेटी साक्षी केसरवानी बनी जनपद की प्रथम महिला एनआईएस फुटबॉल कोच Posted : 30 April 2024

मिर्ज़ापुर गरीब परिवार की बेटी साक्षी केसरवानी बनी जनपद की प्रथम महिला एनआईएस फुटबॉल कोच

मिर्ज़ापुर जनपद के थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के गणेशगंज मुहल्ले की रहने वाली एक गरीब परिवार की बेटी साक्षी केशरवानी का नाम जनपद की प्रथम महिला एनआईएस फुटबॉल कोच में सलेक्ट हुआ है, हम आपको बता दे कि साक्षी केशवानी का नेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स (NIS) द्वारा फुटबाल कोच के रूप में चयन किया गया है , साक्षी केसरवानी जनपद की पहली महिला फुटबॉल कोच बनी है जो जनपद के लिए गर्व का विषय है, साक्षी केसरवानी अब मिर्जापुर जैसे छोटे जनपद में खिलाड़ियों को अपना प्रशिक्षण देंगी, साक्षी नेशनल यूनिवर्सिटी फुटबॉल मैच खेल चुकी हैं, साक्षी केसरवानी ने अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया है, मंगलवार को जनपद आगमन पर ब्ल ग्राउंड में फुटबॉल के सीनियर खिलाड़ी अजय कौशल द्वारा साक्षी केसरवानी को सम्मानित किया गया, इस मौके पर अजय कौशल ने कहा कि साक्षी शुरू से ही काफी मेहनती खिलाड़ी रही है जिसके चलते उसने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है जो जनपद के लिए एक गौरव का विषय है, वही साक्षी केसरवानी ने कहा कि छोटे से शहर में खिलाड़ियों के लिए संसाधन का अभाव है लेकिन उनका प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को फुटबॉल का प्रशिक्षण देकर उन्हें नेशनल इंटरनेशनल खेल के लिए तैयार किया जाएगा, उसके लिए जनपद के स्कूलों इंस्टीट्यूट में बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel