भारतीय शेयर बाजार में भारत पाकिस्तान सीजफायर के बाद आज सोमवार को ऐतिहासिक उछाल देखने को मिला, सेंसेक्स ने 2975 अंकों की जबरदस्त छलांग लगाकर 82429 पर बन्द हुआ, तो वही निफ्टी ने 916 अंक उछलकर 24924 पर बन्द हुआ, भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद निवेशकों ने बाजार पर भरोसा जताया और जोरदार खरीददारी से आज सोमवार को ऐतिहासिक उछाल देखने को मिला, मार्केट खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर खुले, तो वही बैंक निफ्टी में भी 1787 अंक का रिकार्ड उछलकर 55382 पर बन्द हुआ ,