जनपद भदोही में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्पेट उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 49वें अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला और चौथे कार्पेट एक्सपो का फीता काटकर शुभारंभ किया, मुख्यमंत्री ने कालीन उद्योग से जुड़े उद्यमियों से कहा यूएस टैरिफ से घबराने की जरूरत नहीं, चुनौतियां अवसर लेकर आती हैं, यूएई, यूके और अन्य देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से खुलेंगे नये बाजार के द्वार, भदोही, मिर्ज़ापुर और वाराणसी को जोड़कर बनाया जाएगा विशेष कार्पेट डेवलपमेंट रीजन, मुख्यमंत्री ने कहा भदोही को छोटा मत समझिए यह प्रदेश की आर्थिक ताकत है ,