
बिहार विधानसभा चुनाव में रविवार शाम 06 बजे दूसरे चरण के प्रचार का शोर थम गया, अब 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों दूसरे चरण का मतदान होगा, मतदान के बाद तय हो जाएगा कि बिहार की सत्ता की कुर्सी पर कौन बैठेगा, दूसरे चरण में कुल 3 करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर कुर्सी पर बैठने वाले पार्टी नेताओं के भाग्य का फैसला करेंगे, बिहार चुनाव में तमाम बड़े नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां कर जनता का रुख अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश की, चुनाव प्रचार में आरोप प्रत्यारोप और वादों की जमकर बारिश से चुनावी माहौल का तापमान एकदम गर्म कर दिया, अब जनता का फैसला 14 नवम्बर को मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि जनता ने किसके पक्ष में हवा भरी, और किसका हवा निकाल दी ,


