प्रयागराज माघ मेले में लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा, अपने ठाट बाट और मंहगी गाड़ियों के शौक की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं, उनके काफिले में लैंड रोवर की डिफेंडर कार के बाद अब पोर्श कार भी उनके काफिले में शामिल हो गयी, इस कार की कीमत भी करीब 3 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है, सतुआ बाबा ने माघ मेला शिविर में पहुंची पोर्शे कार को माला पहनकर जयकारे के साथ विधि-विधान से पूजन किया, इस दौरान अन्य साधु संत भी मौजूद थे, इसके पहले संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा डिफेंडर कार की वजह से काफी चर्चा में आए थे ,
Share: