maujitrip sbc export

उत्तर प्रदेश शासन ने 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले दी गयी नई जिम्मेदारी Posted : 11 May 2025

उत्तर प्रदेश शासन ने 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले दी गयी नई जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश शासन ने 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर उन्हें नई जगह की जिम्मेदारी सौपी गयी, प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर तरुण बाबा को आईजी लखनऊ बनाया गया, आईजी कानपुर जोगिंदर कुमार प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बनाए गए, उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पीएसी हेडक्वॉर्टर भेजा गया, आशुतोष कुमार को पीएसी हेडक्वॉर्टर से हटाकर कानपुर कमिश्नरेट का अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया, कानपुर कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंद्र को कानपुर परिक्षेत्र का DIG बनाया गया, संजीव त्यागी को आगरा के अपर पुलिस आयुक्त पद से हटाकर लखनऊ का कारागार प्रशासन एवं सुधार का DIG बनाया गया, हेमंत कुटियाल को SSF का DIG बनाया गया, प्रदीप गुप्ता को दूरसंचार के DIG से कारागार प्रशासन एवं सुधार का DIG बनाया गया, रामबदन सिंह को गौतमबुद्धनगर के DIG पद से हटाकर आगरा कमिश्नरेट भेजा गया, मुरादाबाद में 24वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अमित कुमार सेकेंड को हटाकर लखनऊ में 35वीं वाहिनी का सेनानायक बनाया गया, रमेश प्रसाद गुप्ता को लाजिस्टिक के SP से हटाकर मुरादाबाद में 24वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel