मिर्जापुर हलिया क्षेत्र के भटवारी पहड़ी गांव में 10 फिट का मगरमच्छ एक मकान में घुसा रेस्क्यू कर पकड़ा गया
मिर्जापुर थाना हलिया क्षेत्र के भटवारी पहड़ी गांव में 10 फिट का विशाल मगरमच्छ चहलकदमी करते हुए पास के एक मकान में जा घुसा, मकान के अंंदर मगरमच्छ देखकर घर वालो में दहशत फैल गयी, मगरमच्छ होने की सूचना वन विभाग को ग्रामीणों द्वारा दिया गया, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बड़ी मुश्किल से मगरमच्छ को पकड़कर ददरी डैम जलाशय ले-जाकर गहरे पानी में छोड़ा , हलिया क्षेत्र के भटवारी पहड़ी गांव के रहने वाले सप्त मुनि के मकान में बीते देर रात में एक दस फिट लम्बा विशाल मगरमच्छ घर के अंदर घुस गया , सुबह जब लोग उठे तो घर के अंदर मगरमच्छ देख शोर मचाने लगे , ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दिया गया, मौके पर पंहुची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को मकान के अंदर से काफी मशक्कत के बाद पकड़कर ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर ददरी जलाशय के गहरे पानी में छोड़ा , मगरमच्छ पकड़े जाने पर मकान मालिक सहित आस पास के ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली