मिर्ज़ापुर राष्ट्रीय लोक अदालत में आज 29449 मुकदमें निस्तारित मृतको व घायलों को दिलाये गए 5.96 करोड़ रूपये
मिर्ज़ापुर दीवानी न्यायालय परिसर में आज आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यकम का जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव एवं सभी न्यायिक अधिकारीगण संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किये , जनपद न्यायाधीश अनमोन पाल ने सभी न्यायिक अधिकारीगण एवं बैंक अधिकारीगण के साथ आवश्यक बैठक किए और राष्ट्रीय लोक अदालतें को सफल बनाने के लिए और ज्यादा से ज्यादा मुकदमों को निस्तारण करने एवं वादकारियों को व्यापक सहुलियत प्रदान करने का निर्देश दिए, प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव ने 26 पारिवारिक मामलों में सुलह-समझौत कराते हुए पति-पत्नी को साथ-साथ रहने के लिए राजी कर लिया, पीठासीन अधिकारी मोटर अधिकरण राम प्यारे ने 91 मोटर दुघर्टना प्रतिकर मामलों का निस्तारण किए जिसमे 5 करोड़ 95 लाख, 39 हजार 442 रूपये प्रतिकर के रूप में मृतको एवं घायलों के परिजनों को दिलाये गये, विशेष न्यायाधीश ई.सी. एक्ट, चन्द्र गुप्त यादव ने 35 मिसलिनियस तथा विद्युत के 06 वादों का निस्तारण किए, अपर जिला जज/सचिव डीएलएसए लाल बाबू यादव ने 703 बैंक ऋण प्री-लिटिगेशन के मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर कराये और लगभग 6.83 करोड पर बकायेदारों से समझौता कराकर ऋणवसूली कराये , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रत्नम श्रीवास्तव ने कुल 1832 मुकदमों का निस्तारण किए और 05 लाख 50/-जुर्माना वसूल किए, इसी प्रकार अलग अलग अदालतों के बड़ी संख्या में मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में हल किये गए ,