मिर्ज़ापुर केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनपद के प्रसिद्ध गीतकार शुभम श्रीवास्तव के निधन पर दुःख व्यक्त किया
मिर्ज़ापुर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय राज्यमंत्री एवं मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मिर्ज़ापुर के प्रसिद्ध गीतकार शुभम श्रीवास्तव ओम के असमय निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, शुभम श्रीवास्तव का आज सुबह वाराणसी के अपेक्स हॉस्पिटल में निधन हो गया, अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि शुभम श्रीवास्तव के असमय निधन से जनपद के कला व साहित्य जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है, उन्होंने दिवंगत पुण्यात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है एवं शोक संतप्त परिजनों व प्रशासकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, उन्होंने ने कहा कि शुभम सरकारी सेवा में कार्यरत रहते हुए संगीत जगत में उल्लेखनीय कार्य किया और जनपद का नाम रौशन किया, कलाकार के साथ साथ शुभम कलम के भी धनी थे, उनकी नवगीत की चार पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, इसके अलावा उन्होंने तीन महान नवगीतकारों की पुस्तकों का संपादन भी किया है, उनकी नवगीत की पुस्तक को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा हरिवंश राय बच्चन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है ,