मिर्ज़ापुर ड्रामडगंज सेवटी नदी में स्नान करने गए दो मासूम बच्चों की डुबने से हुई मौत,
मिर्ज़ापुर थाना ड्रामडगंज क्षेत्र के सेवटी नदी में आज स्नान करने गए दो मासूम बच्चों की डुबने से मौत हो गयी, परिजनों को दुःखद जानकारी मिलते ही घर मे कोहराम मच गया, मिली जानकारी के अनुसार थाना ड्रामडगंज क्षेत्र के ग्राम सभा महुगढ़ी के रहने वाले लक्ष्य व रुद्र पुत्र लवकुश केशरी के दोनों बच्चों की नदी में डुबने से दर्दनाक मौत हो गयी, बताया गया कि दोनों बच्चे स्नान करने के लिए सेवटी नदी गए थे, स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चो के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,