मिर्ज़ापुर में बूंदाबांदी के साथ बारिश का आगाज बढ़ी ठंड चाय की दुकानों पर लगी लोगो की भीड़
मिर्ज़ापुर में ठंड के मौसम पहली बारिश का आगाज बूंदा बांदी के साथ शुरू हो गयी, जिससे ठंड बढ़ने की शुरुआत भी मन जा रहा है, इधर बूंदा बांदी के साथ पहली बारिश का आगाज जैसे ही दिन से शुरू हुआ, चाय की दुकानों पर लोग की भीड़ भी लगनी शुरू हो गयी, बढ़े ठंड के मौसम में लोग चाय की चुस्की लेने के लिए दुकानो पर दोस्तो संग पहुंच गर्म गर्म चाय का आनन्द लेते देखे गए ,