मिर्ज़ापुर मड़िहान SDM सौम्या मिश्रा तो बुलंदशहर के तुषार सिंह 22 साल की उम्र में बने आईएएस
मिर्ज़ापुर मड़िहान तहसील की एसडीएम सौम्या मिश्रा 18 वां स्थान प्राप्त कर आईएएस बनी, तो वही बुलंदशहर के तुषार सिंह 22 साल की उम्र में आईएएस बने, तुषार सिंह ने पहले प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर 385 वीं रैंक पाकर आईएएस बने, तुषार सिंह ने सीबीएसई इंटरमीडिएट में 100% अंक प्राप्त किये थे, बुलंदशहर में दिल्ली पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट की पढ़ाई किया था, तो वही मिर्जापुर जिले के दो एसडीएम UPSC की परीक्षा पास कर आईएएस बने, हेमंत मिश्रा 13 वी रैंक पाकर IAS बने, हेमंत मिश्रा वर्तमान में SDM की ट्रेनिंग पर मिर्ज़ापुर में है, तो वही एसडीएम मड़िहान सौम्या मिश्रा ने UPSC में 18 वीं स्थान पाकर आईएएस बनी,