सावन माह के मद्दे नजर बन्द किये गए हाइवे कल मंगलवार की सुबह 8 बजे से दोनों लेन खुल जाएंगे
सावन में 22 जुलाई से ही प्रयागराज-वाराणसी हाईवे की एक लेन कांवरियों के लिए आरक्षित की गई थी, मिली जानकारी के अनुसार सावन का आखरी सोमवार खत्म हो गया, अब कल मंगलवार की सुबह 8 बजे से आरक्षित लेन से वाहनों के आवागमन पर लगा प्रतिबंध हट जाएगा, इसके बाद दोनों लेन से आवागमन शुरू हो जाएगा, वहीं, शहर में भी सवारी वाहनों के लिए लगा प्रतिबंध मंगलवार से हट जाएगा ,