सपा के संस्थापक प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियां संगम में विसर्जित
समाजवादी पार्टी के संस्थापक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियो को आज प्रयागराज के संगम में उनके पुत्र अखिलेश यादव ने विसर्जित किया , समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज अपने परिवार के सदस्यों के साथ अस्थि कलश लेकर 12 बजे के करीब प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे , सड़क मार्ग से उनका काफिला एयरपोर्ट से सीधे संगम की तरफ बढ़ता रहा , जगह जगह सड़क के के किनारे मे भारी संख्या में लोग खड़े रहे , मुलायम सिंह यादव के अस्थियों को हाथ जोड़कर नम आंखों से उनके चाहने वालो ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया , अस्थि कलश लेकर संगम की तरफ बढ़ रहे काफिले के विभिन्न मार्गों पर लोग हाथों में बैनर पोस्टर लेकर श्रधेय नेता जी अमर रहें के नारे लगाते थे , सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने परिवार के साथ मुलायम सिंह यादव के अस्थियो को प्रयागराज के वीआईपी घाट पर पहुचकर गंगा में विसर्जित किया ,