वाराणसी सारनाथ एक होटल में भोजपुरी की स्टार अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने की आत्महत्या
वाराणसी सारनाथ थानाक्षेत्र के बुद्धा सिटी कालोनी स्थित होटल सुमेन्द्र रेसीडेंसी में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है , एक्ट्रेस आकांशा मूलरूप से जनपद भदोही के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की रहने वाली थीं , लेकिन वर्तमान में एक्ट्रेस का पूरा परिवार मुंबई में रहता है , पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों के दे दी है , जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस कल 25 मार्च को रात 8 बजकर 30 मिनट पर होटल से बाहर एक जन्म दिन समारोह में शामिल होने के लिए गयी थी , देर रात करीब 1 बजकर 55 मिनट पर वह वापस होटल लौटी थी , उन्होंने अपने केयर टेकर रेखा मौर्या से अपने कमरे की चाबी मांग चाबी लेकर वह अपने कमरे में चली गई थीं , सुबह देर तक न उठने पर रेखा ने होटल कर्मियों को इसकी जानकारी दी , उसके बाद होटलकर्मी हरकत में आए और पुलिस को सूचना दी गयी , पुलिस ने रूम के दूसरी चाबी से जब दरवाजा खोला तो उनका शव फंदे पर लटका दिखा , सूचना पर फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच की साथ ही मोबाइल, बैग और अन्य चीजों के जरिए साक्ष्य एकत्र कर रही ,