वाराणसी के बड़े शराब कारोबारी के परिवार के पांच लोगों की हत्या करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
वाराणसी के करोड़पति शराब कारोबारी के परिवार के पांच लोगों की जघन्य हत्याकांड करने वाला आरोपी विशाल गुप्ता उर्फ विक्की एक लाख का इनामी तीन महीने बाद पुलिस के हत्थे लग गया, वाराणसी के भेलूपुर इलाके में पत्नी, पत्नी, दो बेटे और एक बेटी की 5 नवम्बर 2024 को हत्या कर फरार भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पुलिस के मुताबिक पांच लोगों की हत्या का आरोपी विशाल उर्फ विक्की जब कल रात अपने परिजनों से मिलने भेलूपुर के भदैनी मकान पर पहुँचा तो पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया, वाराणसी के बड़े शराब कारोबारी राजेन्द्र गुप्ता, उनकी पत्नी नीतू गुप्ता, बड़े बेटे नमनेंद्र, छोटे बेटे शिवेंद्र और बेटी गौरांगी पूरे परिवार की हत्या राजेन्द्र के भतीजे ने ही कर फरार हो गया था, हत्या करने का मुख्य आरोपी भतीजा विशाल गुप्ता उर्फ विक्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,