वाराणसी एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने की वजह से मुख्यमंत्री जी को वापस सर्किट हाउस लौटना पड़ा था
वाराणसी में कल आये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई विभिन्न कार्यक्रमो में हिस्सा लिए , कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब उनका काफिला लखनऊ जाने के लिए एयरपोर्ट पहुचा तो दृश्यता कम होने की वजह से उनके फ्लाइट को उड़ाने की अनुमति नहीं मिली , जिसकी वजह से मुख्यमंत्री जी को एयरपोर्ट से वापस सर्किट हाउस लौटना पड़ा और वाराणसी सर्किट हाउस में ही विश्राम करना पड़ा , सूत्रों की माने तो कल देर शाम वाराणसी एयरपोर्ट पर 900 मीटर से कम दृश्यता होने की वजह से कई विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ नहीं हो सकती है , कल दोपहर 2 बजे के पहले आने वाले विमान हवा में चक्कर लगाते रहे और कम दृश्यता के चलते 5 विमानों को लखनऊ रांची और कोलकाता डाइवर्ट भी किया गया , सायं काल साढ़े 6 बजे के बाद दृश्यता कम होने लगी और सीएम योगी आदित्यनाथ जब वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे तो दृश्यता 300 मीटर थी , ऐसे में एटीसी द्वारा स्टेट प्लेन को टेकऑफ की अनुमति नहीं दी गई , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सर्किट हाउस लौटना पड़ा , आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी काल भैरव का दर्शन पूजन कर लखनऊ के लिए रवाना हुए ,