वाराणसी UP STF ने 7 करोड़ से अधिक की नकली ब्रांडेड दवा के साथ सप्लायर को दबोचा
वाराणसी में UP STF को आज बड़ी सफलता हाथ लगी , सिगरा थानाक्षेत्र में UP STF ने छापेमारी कर ब्रांडेड कम्पनी के नाम पर नकली दवाएं सप्लाई करने वाले गैंग के सरगना को चर्च कालोनी से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया , उसकी निशानदेही पर 7.5 करोड़ से अधिक की नकली ब्रांडेड दवाएं बरामद की गयी है , ब्रांडेड/पेटेंट दवाओं के नाम पर नकली दवाओं की सप्लाई करने वाले गैंग को एस टी एफ की वाराणसी इकाई ने पकड़ा है , वह हिमाचल प्रदेश से ब्रांडेड कंपनियों के नाम की नकली दवाएं बनवाकर वाराणसी में अवैध तरीके से लेकर भंडारण कर वाराणसी सहित पूर्वांचल के अन्य जनपदों के साथ-साथ पटना, गया, पूर्णिया बिहार, कोलकाता पश्चिम बंगाल, हैदराबाद आंध्र प्रदेश, आदि स्थानों पर सप्लाई किया करता था , बुलन्दशहर का रहने वाला गैंग के सरगना अशोक कुमार को वाराणसी के थाना सिगरा अंतर्गत चर्च कालोनी से गिरफ्तार किया गया , गिरफ्तार सरगना अशोक कुमार पुत्र चन्द्रपाल निवासी-टीचर्स कालोनी सिकन्दराबाद थाना सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर के निशान देही पर ब्रांडेड नकली दवा जो बरामद हुआ है वो है , 1- monocef O , 2- Gabapin nt , 3- Clavam 625 , 4- Pan D , 5- Pan 40 , 6- Cef AZ
7- Taxim O जैसे कई नकली दवा की लगभग 300 पेटी को UP STF ने बरामद किया , जिसकी अनुमानित अनुमानित लगभग 7.5 करोड़ रुपये बताया गया है , जो कूटरचित बिल एवं अन्य दस्तावेज के माध्यम से लाया गया था ,