लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में ज्वैलर्स व्यापारियों के यहा आयकर विभाग की छापेमारी
लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों व दिल्ली NCR में ज्वैलर्स बुलियन व्यापारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली, NCR, लखनऊ, कानपुर में एक साथ आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू किया , बताया गया कि कानपुर में राधामोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स, एमराल्ड गार्डन हाउसिंग के प्रमोटर संजीव झुनझुनवाला के 17 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है , कानपुर नगर में संजीव झुनझुनवाला एक बड़ा नाम है , झुनझुनवाला की कंपनी है मॉर्निंग ग्लोरी इंफ्रा, रितु हाउसिंग, कानपुर के नयागंज में वागला बिल्डिंग में भी छापा पड़ा है , चांदी व्यापारी मुन्ना जाकोड़िया के यह भी आईटी की रेड हुई है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के जुगल किशोर ज्वैलर्स पर भी छापेमारी , इसी तरह लखनऊ में भी कई जगह IT की रेड हुई है , अमीनाबाद, चौक के कई ज्वैलर्स के यहा एक साथ आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई है , साथ ही रिद्धि ज्वैलर्स पर भी आईटी की रेड पड़ी , अभी तक की छापेमारी में क्या कुछ मिला क्लियर नही हो सका है ,