लखनऊ में भिखारियों को मिलते है रोजाना 63 लाख रुपए एक भिखारी की कमाई तीन हजार के आस पास
लखनऊ में प्रतिदिन भिखारियों को मिलते है रोजाना करीब 63 लाख रुपए, एक भिखारी की कमाई करीब तीन हजार रुपये के आस पास होती है, ये मैं नही कहा रहा हु , ये खुलासा नगर निगम, समाज कल्याण और डूडा की सर्वे रिपोर्ट बताती है, की लखनऊ के लोग भिखारियों को रोजाना करीब 63 लाख रुपए भीख देते है, एक भिखारी की कमाई करीब तीन हजार रुपये के आस पास होती है, सर्वे के मुताबिक राजधानी लखनऊ में 5312 भिखारी मिले, नगर निगम, समाज कल्याण और डूडा की संयुक्त टीम द्वारा भिखारियों की आमदनी को लेकर सर्वे में ये खुलासा हुआ की तीन हजार रुपए तक रोजाना कमा रहे हैं लखनऊ के कई भिखारी, लखनऊ में भीख मांगने वाले भिखारी हरदोई, बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली जिले के रहने वाले अधिकतर भिखारी है ,