लखनऊ उत्तर प्रदेश शासन ने पांच आईपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव
लखनऊ उत्तर प्रदेश शासन ने पांच आईपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र को बदल कर इधर से उधर किया गया , 1-एडीजी प्रशांत कुमार को स्पेशल डीजी के पद पर प्रोन्नत होने के बाद कानून व्यवस्था और अपराध का स्पेशल डीजी बनाया गया है , साथ ही ईओडब्ल्यू का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया , 2 -डीजी सीबीसीआईडी विजय कुमार को निदेशक सतर्कता का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है , 3 -डीजी जेल आनंद कुमार को हटाकर कोआपरेटिव सेल भेजा गया है , तो वही 4 -डीजी पावर कार्पोरेशन एसएन साबत को डीजी जेल बनाया गया है , 5 -एडीजी क्राइम रहे एमके बशाल को स्पेशल डीजी पावर कार्पोरेशन बनाया गया है ,