रायबरेली ऊंचाहार क्षेत्र के एनटीपीसी कैंपस में मालगाड़ी और रेल इंजन में टक्कर दोनो ट्रेन पटरी से उतरी
रायबरेली था ऊंचाहार क्षेत्र के एनटीपीसी कैम्पस में मालगाड़ी और रेल इंजन में टक्कर हो गयी, जिससे दोनो ट्रेन पटरी से उतर गयी , मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी एनटीपीसी में कोयला उतार कर आ रहा था, मालगाड़ी में इंजन पीछे लगा होने के कारण, सामने से आ रहे दूसरी मालगाड़ी को लोको पायलट देख नही पाया, और आपस मे दोनो मालगाड़ी की टक्कर हो गयी , जिसमे लोको पायलट घायल हो गया, घटना की सूचना मिलते ही एनटीपीसी व रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर घायल लोको पायलट को एनटीपीसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया , पूरे घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई है , तो वही सीआईएसएफ जवानों और रेलवे के कर्मचारियों द्वारा ट्रैक को दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया , बताया गया कि एनटीपीसी के अंदर कोल हैंडलिंग प्लांट में कोयला उतारने के बाद मालगाड़ी वापस जा रही थी ,