मेरठ सौरभ हत्याकांड, में कई खुलासे सीने पर पत्नी मुस्कान बैठ उसके दिल को चाकुओं से छेद के टुकड़े किये
मेरठ सौरभ हत्याकांड, में जैसे जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, रोज एक नया खुलासा हो रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर में सामने आया कि सौरभ के सीने पर कई गहरे घाव बने, जो उसकी पत्नी मुस्कान ने उसकी छाती पर बैठ उसके दिल को चाकुओं से छेद कर उसके दिल को चीर डाली थी, दिल दहला देगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई और खुलासे हुए, सौरभ राजपूत मर्डर में कई बड़ी बातें सामने आ रही हैं, रिपोर्ट में कहा गया है कि मुस्कान ने सौरभ के दिल को चीरने के बाद उसके गर्दन को अलग करते हुए, उसके दोनों हथेलियों को काटा था, ड्रम में शरीर घुसाने के लिये शरीर के चार टुकड़े किये गये थे, सीएमओ अशोक कटारिया ने बताया कि फोरेसिंक रिपोर्ट आने के बाद काफी चीजें क्लियर हो गयी, पता चलता है कि सौरभ की हत्या लगभग दो हफ्ते पहले की गई थी इसके बाद सीमेंट डालकर स्किन को गलाने की कोशिश की गई थी, गर्दन के चारों ओर घाव था,
दाहिने कान से 7 सेंटीमीटर नीचे, जबड़े के दाहिने से 4 सेंटीमीटर नीचे, ठोड़ी से 6 सेंटीमीटर नीचे, बाएं कान से 8 सेंटीमीटर नीचे, जबड़े के बाएं कोने से 4 सेंटीमीटर नीचे घाव के निशान मिले हैं, यहीं से सिर को धड़ से अलग किया गया है, पैर धड़ की तरफ मुड़े हुए थे, चाकू से वार इतनी जोर लगाकर किया गया था कि चाकू दिल को चीरते हुए निकल गया, एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, यह क्लियर हो गया है कि सौरभ की हत्या में उसकी पत्नी मुस्कान और बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ल ही शामिल थे, जो भी सबूत अभी तक सामने आया है, पुलिस उसपर गंभीरता से इन्वेस्टीगेशन कर रही है।