मीडिया कर्मियों की पैनी नजर से की वजह से अतीक और अशरफ की बैन पलटने से बच गई
मीडिया कर्मियों की पूरे रास्ते माफिया अतीक और अशरफ के काफिले में चलते रहने की की वजह से यूपी में बैन पलटने से बच गई , क्यों चप्पे चप्पे पर हर चैनल के मीडिया कर्मियों की पैनी नजर हर गति विधि पर बनी रही , भले ही शिवपुरी जिले की सीमा में प्रवेश करते ही एक गाय सड़क पार करते समय अतीक अहमद की वैन से टकराकर उसकी मौत हो गयी , बाल बाल पुलिस वैन पलटने से बच गयी , उसके बाद पूरे काफिले को कुछ देर के लिए रोक दिया गया , थोड़ी देर बाद यह काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हुआ ,