मिर्ज़ापुर ड़ेंगू से बचाव को लेकर अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने लोगो को किया जागरुक
मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियो द्वारा अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के नेतृत्व में अभियान चलाकर ड़ेंगू से बचाव के लिए लोगो को जागरुक गया , अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता आज सुबह वार्ड सभासद और पालिका के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ भटवा कि पोखरी वार्ड पहुँचकर ड़ेंगू और संचारी रोगों से बचने के लिये लोगो को घर-घर जाकर जागरूक किया , उन्होंने लोगो से कहा कि घरों और छतों पर जलजमाव न होने दे , पार्को और बाहर घूमने पर पूरे बाह के कपडे और जूते पहनने की सलाह भी दिया , लोगो से पानी की टंकी ढकने और फ्रिज की सफाई के साथ खुले बर्तन में रखे पानी को बदलने का अपील भी किया , इस मौके पर ईओ ने कहा कि नगर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत ड़ेंगू और संचारी रोगों के रोकथाम हेतु नगर के सभी वार्डो में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं , रविवार की सुबह ड़ेंगू और संचारी रोगे से बचाव के लिये वार्ड के लोगो को हैंडबिल देकर सावधानी बरतने अपील की गयी है , ड़ेंगू से बचाव के लिये वार्डो में लगातार एन्टी लार्वा और फॉगिंग करायी जा रही है , नालियों की सफाई और कूड़े के उठान समय पर किया जा रहा है , जागरूकता अभियान में वार्ड में गंदगी पाये जाने पर सफाई नायक को फटकार लगाते हुये सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया ,