मिर्ज़ापुर ड़ेंगू के प्रकोप को देखते हुये नगर पालिका ने कई वार्डो में करायी गयी फॉगिंग
मिर्ज़ापुर ड़ेंगू के प्रकोप को देखते हुये नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल और अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देश पर नगर के कई वार्डो में फॉगिंग करायी गयी , जिसमें गणेशगंज , उत्तरी सबरी , बाजीराव कटरा , डंगहर , अनगढ़ , भटवा की पोखरी , बथुआ , लोहंदी रोड सहित अन्य स्थानों पर फॉगिंग करायी गयी , अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन रोस्टर वाइज पांच वार्डो में फॉगिंग करायी जा रही है , इसके साथ ही गुरुवार की रात्रि को पांच वार्डो के अलावा विभिन्न वार्डो के नौ स्थानों पर भी फॉगिंग करवायी गयी है , नपा के कर्मचारियों द्वारा लगातार फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है , जिससे ड़ेंगू के प्रकोप को कम किया जा सके ,