मिर्ज़ापुर हलिया क्षेत्र में वन विभाग के वाचर की उसके घर के करीब धारदार हथियार से वार कर हत्या
मिर्ज़ापुर थाना हलिया क्षेत्र के फुलयारी जंगल में हौसला बुलन्द बदमाशों ने बीती रात वन विभाग के वाचर जमुना प्रसाद पुत्र स्व0 पंचू की धारदार हथियार से कई वार कर हत्या कर फरार हो गए , सुबह परिवार के लोग खोज करते हुए , घर से कुछ ही दूर पत्नी ने जमुना का शव पड़ा हुआ देख पुलिस को सूचना दिया , सूचना मिलते ही थाना हलिया पुलिस के साथ उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुचकर जांच किये , पुलिस द्वारा बताया गया कि शव घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर प्राप्त हुआ है , पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना हलिया पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की गई , मौके पर डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम मौजूद है , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया , जमुना प्रसाद उम्र 48 वर्ष पिछले 15 वर्ष से वन विभाग में वाचर के पद पर तैनात थे , वाचर रात को जंगल मे गया था , वापस घर पर नहीं आया तो सुबह परिवार के लोग खोजबीन करने निकले तो पत्नी ने घर से 50 मीटर दूर फुलयारी जंगल में जमुना प्रसाद का लहूलुहान शव देख पुलिस को सूचना दिया ,